राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के सहयोग से गुरुवार को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कोविड-19 के दोनों खुराक की वैक्सीन लेने वाले दस लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए केयर इंडिया के स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि यह सम्मान स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के सहयोग से संयुक्त रूप से दिया गया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें प्रखंड एवम जिला मुख्यालय में लॉटरी के माध्यम से चयनित किया गया तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले में सोनू, कुरैशी, निसार अहमद, सविता देवी, हरेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, शमशाद मोहम्मद, सुमन देवी, शहाबुद्दीन, दिलीप कुमार एवं देवंती देवी शामिल है। इस मौके पर मांझी के बीडीओ नीलकमल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार हेल्थ मैनेजर विश्वजीत सिंह तथा जहीर अहमद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी