राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य नागेन्द्र शुक्ला के स्वस्थ होने के उपलक्ष्य में मांझी के माड़ीपुर में एक अनुष्ठान सह सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मालूम को की श्री शुक्ला लगभग छह माह तक बीमार रहने के बाद स्वस्थ हो गए। इस दौरान वे हल्का फुल्का सिर्फ तरल पदार्थ ही ग्रहण कर रहे थे। पूरी तरह स्वस्थ होने की खूशी में परिजनों ने अनुष्ठान आयोजित किया। सत्संग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध प्रवाचक व शिक्षक सर्वांनंद शर्मा ने कहा कि मानव शरीर अनमोल है इसका ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग सकारात्मक उद्देश्यों में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति के श्वास की संख्या पूर्व निर्धारित है अतः मनुष्य को चाहिए कि वह नियमित साधना करे ताकि उसके प्रत्येक श्वास में उसके आराध्य की आराधना सन्निहित हो सके। अपने सम्बोधन में आचार्य शुक्ला ने कहा कि मनुष्य का जीवन गणितीय गणना पर आधारित है। इसलिए ईश्वर द्वारा निर्धारित सूक्ष्म गणित का अनुपालन करने वाला तथा सत्कर्म के सानिध्य में रहने वाला कभी शोकग्रस्त नहीं होता। समारोह को गुरुचरण शर्मा तथा योगेन्द्र शर्मा ने भी सम्बोधित किया। संचालन मैथिली शुक्ला ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन