राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों की बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन के बाद गुरुवार को आदर्श ग्राम बरेजा के उसरा के खेल मैदान में नव निर्वाचित मुखिया राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने कैंडिल मार्च निकालकर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए मुखिया राजेश पाण्डेय ने कहा कि उनके निधन से देश के सुरक्षा तंत्र को भारी क्षति हुई है। सीडीएस बिपिन रावत जी निधन अत्यंत पीड़ा दायक है। हृदय विदारक खबर से आज पूरा देश स्तब्ध है। देश की सुरक्षा के प्रति उनका योगदान हम कभी नहीं भूल पाएंगे। कैंडिल मार्च में लोगों ने बिपिन रावत, अमर रहे, भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहें आदि के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर कमलेश यादव, अखिलेश यादव, बिनोद तिवारी, मार्कण्डेय पाण्डेय, चंदन पाण्डेय, प्रभात कुमार, जितेश शर्मा, रूपेश शर्मा, राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन