राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/तरैया (सारण)। गुरुवार को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य जांच के तहत विशेष शिविर आयोजित कर लगभग 150 गभर्वती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ साजन कुमार, डॉ अमित तिवारी, डॉ इमरान अहमद, डॉ अहमद अली, डॉ राजेश्वर पंडित, डॉ अमित कुमार आदि ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषणयुक्त आहार व फल आदि के सेवन की सलाह दी गई। चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान हेतु जागरूक किया। बताया गया कि छह माह तक नवजात शिशुओं को सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए। उधर रेफरल अस्पताल तरैया में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान वजन, ब्लड टेस्ट, हाइट, यूरीन, हेमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस-बी, ब्लड सूगर, एचआईवी आदि की जांच की गयी। साथ ही महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड एवं कैल्शियम की दवाइयां भी दी गई। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत 115 गर्भवती माताओं की जांच की गई। हालांकि जांच दौरान किसी तरह का कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं दिखा, महिलाएं एक दूसरे के पास बिना मास्क के ही खड़ी थी, वहीं स्वास्थ्य कर्मी भी बिना मास्क के नजर आए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन