राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। गुरुवार को नगर पंचायत दिघवारा के शंकरपुर रोड व मीरपुर भूआल स्थित ठाकुरबाड़ी में विवाह पंचमी के अवसर पर भव्य राम विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों ठाकुरबारियों की ओर से भव्य झांकी की प्रस्तुति सह शोभा यात्रा (बारात) नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मंदिर के गर्भ गृह से भगवान श्रीराम व माता सीता सहित चारों भाईयों की प्रतिमाओं को निकाल कर मंदिर के बाहरी परिसर में स्थित रथ पर सजाया गया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ भव्य बारात निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में महिला श्रद्धालु सहित पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित हुए। महिलाओं के द्वारा पूरे शोभायात्रा के दौरान तरह-तरह के मंगल गान गाय गए। गाए जा रहे मंगल गानों पर श्रद्धालुओं को झूमते हुए देखा गया। साथ ही बैंड बाजा के साथ युवाओं के द्वारा भी तरह-तरह के भक्तिमय गीतों पर थिरकते हुए व पूरे शोभा यात्रा का आनंद उठाते हुए देखा गया। मुख्य गानों में रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी। तरह-तरह के सोहर गायन भी हो रहे थे। इस शोभा यात्रा से पूरे नगर क्षेत्र में मिथिला जैसा एहसास हो रहा था। इस भक्तिमय वातावरण के दौरान लोगों में शोभायात्रा देखने को लेकर बहुत उत्साह था। यह शोभायात्रा शंकरपुर रोड से निकलकर सब्जी मंडी, बस स्टैंड , पेट्रोल पंप, अंबेडकर चौक होते हुए पूर्वी ढाला हनुमान मंदिर से दिघवारा धर्मशाला से गुजरते हुए पुनः वापस शंकरपुर स्थित ठाकुर बारी पहुंच समापन हुआ। फिर देर रात तक राम विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक भव्य लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों के द्वारा लंगर का स्वाद चखा गया। वैदिक रीति रिवाजों एवं मंत्रोच्चार पंडित सुरेंद्र नाथ मिश्र द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के विनोद कुमार, बबीता स्वर्णकार, सुनील कुमार स्वर्णकार, सुनील कुमार गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, संजय ठाकुर आशा देवी, विश्वनाथ प्रसाद, त्रिपुरारी सिंह, मुन्ना सिंह, विष्णु शर्मा, अरुण कुमार सिंह, मनिंद्र नाथ सिंह, रविंद्र सिंह, राम जंगल सिंह कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शोएब आलम आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन