राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। जिले की निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण जिला परिषद का चुनाव जीत गयीं हैं। मीना अरुण मढौरा प्रखण्ड क्षेत्र के भाग संख्या 2 से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहीं थीं। मीना अरुण चौथी बार अपना चुनाव जीतीं हैं। आपको बताएं कि सारण जिले के मढौरा व अमनौर प्रखण्ड क्षेत्र में दसवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था जिसके मतों की गिनती छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में की गई।मतगणना केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मीना अरुण को रिकॉर्ड 11473 मत मिले हैं और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2800 मतों के बड़े अंतर से हराया है। मीना अरुण के चुनाव जीतने की खबर पर उनके समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े व रंग गुलाल उड़ाए हैं। मीना अरुण ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा