नई दिल्ली, (एजेंसी)। पिछले कई दिनों से टमाटर की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। अग्रेंजी अखबार ळडक की एक खबर के मुताबिक, प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस गोवा में सब्जियों और पेट्रोल से सस्ती बीयर मिल रही है। जहां बीयर 60 रुपये में बिक रहा है वहीं एक किलो टमाटर की कीमत 100 रुपये है। न केवल टमाटर बल्कि पेट्रोल की कीमतों में काफी इजाफा हो रखा है। गोवा में शराब की कीमतें काफी हद तक स्थिर है लेकिन सब्जियों की कीमतों ने इस राज्य में आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, गोवा में 750 मिली किंगफिशर या टुबॉर्ग की कीमत 85 रुपये प्रति बोतल है, टमाटर की कीमतों से कहीं ज्यादा कम। वहीं राज्य में पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87 रुपये प्रति लीटर पर खुदरा बिक्री के साथ ईंधन की कीमतें भी उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि,गोवा में सबसे कम अल्कोहल टैक्स है, जिसके कारण वहां शराब सस्ती में मिलती है। इस राज्य में प्रतिदिन 150 टन सब्जियां हुबली और बेलगावी से आती है। इनकी मांग दिसंबर में और भी अधिक हो गई है क्योंकि दिसंबर ऐसा महीना है जहां टूरिस्ट भारी मात्रा में गोवा घूमने जाते है। सब्जी आपूर्तिकतार्ओं का कहना है कि कीमतों में पहले से गिरावट आई है और अगले कुछ दिनों में इसके सामान्य होने की उम्मीद है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली