पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर मे अवस्थित विजय आईटीआई और बंगरा में अवस्थित बाबा विश्वकर्मा आईटीआई में वर्ष 2019- 21 की फाइनल परीक्षा सोमवार को शुरू हुई। बाबा विश्वकर्मा आईटीआई केन्द्र के प्राचार्य रविशंकर कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 13 दिसंबर 2021 से 17 दिसम्बर तक चलेगी। मशरक प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। चैनपुर में विजय आईटीआई और बंगरा में बाबा विश्वकर्मा आईटीआई के लिये उड़नदस्ता दल में मशरक बीडीओ मो आसिफ एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार को लगाया गया है। इन दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा शुरू हुई जिसमें उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा दल का औचक निरीक्षण भी किया गया।वही फाइनल परीक्षा के साथ 2020- 2022 का फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी