राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित नरसिंह भान पुर व गोरौल गांव में एक पागल सियार ने आतंक मचाया हुआ है।सोमबार को चेमनी पर कार्य कर रहे पथेरे व गांव के आधा दर्जन बृद्ध व बच्चे को सियार ने बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया,।सभी का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई है।घायलों में नरसिंह भान पुर गांव के राज कुमार राम के 15 वर्षीय पुत्र मिथुन राज,60 वर्षीय बृद्ध जीतन राय,राज कुमार राम के दस वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी,वही समरी गढ़ नवादा के पथेरे का कार्य करने आए बिनोद रवि दास के आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार,दस वर्षीय पुत्री काजल कुमारी,ब्रह्मदेव मांझी के पाच वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बताये जाते है।पागल सियार के आतंक से गांव में भय का वातावरण बना हुआ है।



More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द