राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार भारोत्तोलन संघ द्वारा छठा चंद्रगुप्त मेमोरियल प्रतियोगिता सातवीं जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता एवं 52वीं कुमार तारानंद भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा डुमरा में आयोजित था। जिसमें सारण जिला भारोत्तोलन संघ के कई खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। छपरा लौटने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत भारोत्तोलन संघ के सम्मानित पदाधिकारियों एवं कबड्डी संघ के अमरिंदर सिंह, मृत्युंजय सिंह, रूपनारायण सिंह एवं सतीश चंद्र के द्वारा स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में स्वागत किया गया। यूथ 64 किलोग्राम वर्ग में चंचल कुमारी ने 42 किग्रा उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया यूथ 81 किग्रा वर्ग में अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार 171 किलो उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूथ 96 किग्रा वर्ग में प्रियांशु राज 225 किलो उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 45 किलोग्राम वर्ग में नेहा कुमारी ने 73 किग्रा उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर 55 किलोग्राम वर्ग में नंदनी कुमारी ने 81 वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर 94 केजी वर्ग में अनु राय ने 46 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में चंचल कुमारी ने 42 किलो वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर महिला 76 किलो वर्ग में रिमझिम कुमारी ने 69 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर बॉयज 67 किलो वर्ग में आनंद कुमार यादव ने 203 किग्रावजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । 81 किलो जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक कुमार 171 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।89 किलोग्राम वर्ग में सूरज कुमार सिंह ने 247 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 96 किलोग्राम वर्ग में प्रियांशु राज ने 225 केजी वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 45 किलो जूनियर वर्ग में नेहा कुमारी ने 73 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 55 किलोग्राम जूनियर वर्ग में नंदनी कुमारी ने 81 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । 64 किलोग्राम जूनियर वर्ग में अनु कुमारी ने 46 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । 76 किलोग्राम जूनियर वर्ग में रिमझिम कुमारी ने 69 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । 55 किलोग्राम जूनियर वर्ग में सनी कुमार ने 166 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । 67 किलो जूनियर वर्ग में आनंद कुमार यादव ने 203 किलो वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । 89 किलोग्राम पुरुष वर्ग में सूरज कुमार सिंह ने 247 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । 96 किलोग्राम सीनियर वर्ग में प्रियांशु राज ने 225 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । 102 किलोग्राम पुरुष वर्ग में निहाल कुमार ने 160 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार सारण के खिलाड़ियों द्वारा ओवरऑल 707 अंक लेकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में पटना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को श्रवण कुमार माननीय मंत्री बिहार सरकार एवं अरुण कुमार केसरी अध्यक्ष भारोत्तोलन संघ तथा डॉ सुरेश प्रसाद सिंह महासचिव बिहार भारोत्तोलन संघ के द्वारा मेडल एवं प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया गया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली