राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा मांझी मुख्य सड़क पर स्थित धनी छपरा गांव के समीप विगत देर शाम हुई बाइक दर्घटना में घायल धनी छपरा निवासी राजू चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को दोपहर में शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा गांव के समीप सड़क पर शव को रखकर एवं टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर दिया। जिससे एन एच 19 पर आवागमन बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे बी ड़ी ओ नील कमल एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया। बीडीओ ने सरकार द्वारा प्रस्तावित दर्घटना के तहत देय राशि तथा पारिवारिक लाभ दिलाये जाने के अलावा पीडित परिजनों को तीन हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता की। उधर जाम लगने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि सोमवार की देर रात बाइक की ठोकर लगने से राजू चौधरी घायल हो गए थे । जिन्हें मांझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार की दोपहर पोस्टमार्टम कराकर लौटने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मांझी छपरा एन एच 19 पर अवस्थित धनी छपरा के समीप गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर एवं टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। मृतक राजू चौधरी को एक पुत्र है। घटना के बाद गर्भवती पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। इस दुर्घटना में शामिल बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन