राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य बाजार में गीता जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित होने वाले साप्ताहिक गीता जयंती समारोह का मंगलवार को दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा किया गया। अपने संबोधन में श्री पांडेय ने कहा कि गीता जीव को शिव से व आत्मा को परमात्मा से मिलाने की कला सिखाती है.इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व डीजीपी श्री पांडेय को समिति के सदस्यों द्वारा शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि गीता जयंती साप्ताहिक समारोह में हिमाचल के प्रवचनकर्ता प्रकाश चैतन्य,खलीलाबाद के मानस मर्मज्ञ स्वामी वैराज्ञानंद परमहंस, मानस मर्मज्ञ शिवबचन सिंह व हरिनारायाणाचार्य आदि का प्रवचन एक सप्ताह तक चलेगा.उद्घाटन समारोह में शिवबचन सिंह शिवम, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, सीताराम प्रसाद, महाराज शरण,डॉ अरविंद कुमार, रवींद्र सिंह, नरेंद्र सिंह पुटुन, मोहन शंकर प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद, अधिवक्ता मुनिलाल, शकुंतला मंडल, सूर्यनारायण प्रसाद, राहुल कुमार एवं कमलेश दुबे समेत कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी