राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत शहीद हुए अन्य ग्यारह वीर शहीदों को प्रखण्ड के दुर्गापुर युवा संघ द्वारा दुर्गापुर मुख्य द्वार से कैंडल मार्च निकाला गया जो मंझनपुरा होते हुए पुनः दुर्गापुर मन्दिर परिसर पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों के सम्मान में आयोजित इस मार्च में शामिल युवक भारत माता का जय घोष कर रहे थे। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। युवराज सिंह ने कहा कि हमारे देश के लिए यह बहुत ही दु:खद और विस्मयकारी घटना है। भविष्य में इसकी क्षतिपूर्ति सम्भव नही। कैंडिल मार्च में अनिकेश सिह, मनोकामना सिंह,अजित सिंह अभिषेक सिंह आदि अनेक गणमान्य लोगों ने भी शहीदों का पुण्य स्मरण किया और जय हिंद जय भारत व वंदे मातरम का उद्घोष किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा