नये राशन कार्ड को 3 जुलाई तक वितरण को ले डीएम ने दिया निर्देश, नये कार्ड से जुलाई माह का मिलेगा राशन
छपरा(सारण)। जिले में नये राशन कार्ड का वितरण एवं विकास कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की। इस दौरान जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नये राशन कार्ड पर उपभोक्ताओं को जनवितरण प्रणाली के माध्यम से जुलाई माह का खाद्यान दिया जाएगा।समीक्षा में पाया गया कि मढ़ौरा अनुमंण्डल में सभी 3536 नये कार्ड वितरित किये जा चूके हैं। वहीं सोनुपर अनुमंडल में 5998 में 4806 कार्ड वितरित किये गये हैं। जबकि सदर अनुमंडल छपरा में 21218 नये बने कार्डों में 11500 का हीं वितरण कराया गया है। सदर अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि सभी नये कार्ड 3 जुलाई तक वितरित करा दिये जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीओ और एमओ यह सुनिनिश्चत करायेंगे कि पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण में कोई अनियमितता या शिकायत नहीं मिले। प्राप्त शिकायतों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
आरटीपीएस पर प्राप्त आवेदनों को 18 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन हर हाल में 18 दिनों के अंदर कर देने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि वैसे पाँच अंचल जहाँ अधिक संख्या में आवेदन लम्बित हैं, वहाँ के अंचलाधिकारी पर नियमानुसार अर्थदण्ड लगाते हुए राशि उनके वेतन से वसूली जाय। परसा, गड़खा और सदर अंचल में निष्पादन का दर 88 प्रतिशत से उपर पाया गया। वहीं अमनौर, बनियापुर, दरियापुर अंचल में यह दर कम पाया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध डेली बेसिस पर नोटिस जारी कर आवेदनों का निष्पादन किया गया।
संपूर्ति पोर्टल पर 6 जुलाई तक शत प्रतिशत इंट्री कराने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन में बाहर से आये कामगारों से संबंधित डाटा इन्ट्री कोविड पोर्टल और संपूर्ति पोर्टल पर 6 जुलाई तक शत प्रतिशत करा लेने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑपरेटरों को शिफ्टवार लगाकर यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायी जाय। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कोविड पोर्टल पर 64 हजार 920 डेटा इन्ट्री करायी गयी है, वहीं संपूर्ति पोर्टल पर इन्ट्री 42 हजार 555 हीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि डेटा इन्ट्री में भिन्नता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कामगारों का खाता नहीं है, उनका खाता पोस्टआफिस में खुलवाया जाय। वहाँ खाता शीघ्र खोलने की व्यवस्था है। समीक्षा में पाया कि गड़खा, एकमा, माँझी और अमनौर में शत प्रतिशत इन्ट्री करायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार तक इन्ट्री करायें ताकि मंलगवार तक निष्क्रमण सहायता की एक हजार रूपये की राशि कामगारों के खाते में डाली जा सके। सारण जिला में अभी तक 21 हजार प्रवासियों के खाते में राशि डाली जा चूकी है। नगरा, मशरक और रिविलगंज अंचल में इन्ट्री की प्रगति धीमी पायी गयी है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्ता डा. गगन को रिविलगंज एवं अपर समाहर्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद को नगरा एवं मशरक अंचल में जाकर कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।
संभावित बाढ़ को ले तटबंधों की निगरानी कराने का निर्देश
जिलधिकारी ने संभावित बाढ़ को ध्यान में रखकर सभी बाँधों की निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदधिकारी एवं अंचलाधिकारी को ग्राम पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक करने एवं अक्रांत स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के द्वारा पीएम- किसान के 15 सौ से ज्यादे आवेदनों को लंबित रखने वाले अंचलाधिकारी के विरूद्ध स्पष्टीकरण करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया।
वीडियों कॉन्फ्रेंस में ये पदाधिकारी थे उपस्थित
विडियोकाॅफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता डाॅ. गगन, अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा