सीओ से मध्य विद्यालय कदना के चार दिवारी निर्माण के लिए मापी की मांग की
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। मध्य विद्यालय कदना के चार दिवारी (घेराबंदी) की मापी कराने की मांग भूमिदाता परिवार के सदस्य विनय कुमार सिंह ने की हैं। कहा कि घेरा बन्दी कार्य मे जमीन की मापी आवश्यक हैं, अन्यथा जमीन की अतिक्रमण हो सकती हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर धानाध्यापक भूषण कुमार सिंह ने कहा कि कार्य नियमानुसार ही कराया जाएगा। विद्यालय की शिक्षण व अन्य व्यवस्थाएँ जिला में नंबर वन हैं। राजनीतिक द्वेष के कारण तथ्यहीन व झूठ आरोप लगाई जा रही हैं। वहीं चर्चा है कि सीओ को दिया गया आवेदन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी