राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा एकमा गांव निवासी व एकमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना को पार्टी का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। श्री राजू द्वारा इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। संगठन की मजबूती हेतु श्री मुन्ना के योगदान को देखते हुए पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला लोजपा नेता पुनेन्दु सिंह, हेमंत सिंह, टीका बाबा, रामविचार मांझी, हरेन्द्र ठाकुर, विकास सिंह, रौशन सिंह, प्रकाश सिंह, सुबोध सिंह, मनीष सिंह, जितेंद्र मिश्रा, राघव पांडेय, दिग्विजय सिंह, प्रभात सिंह, श्रीराम रावत, पुलिस बाबा, राम स्वरूप मांझी, राज मोहन सिंह, जय किशोर सिंह, विनोद सिंह, भरत मांझी, मोहर बिन्द, विजय सिंह, राजनारायण साह, अजय सिंह, जवाहर शर्मा, उमाशंकर सिंह, जितेंद्र महतो, अखिलेश सिंह, पाशपति शर्मा, सदानंद सिंह, सुनील सिंह, पप्पु ओझा, निलेश सिंह आदि ने बधाई दी है। वहीं अपने मनोनयन के बाद श्री मुन्ना ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा और विश्वास जताया है, उस पर हर हाल में खरा उतरने की कोशिश करूंगा। एकमा विधानसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग से संगठन को मजबूत बनाने तथा पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोजपा के संस्थापक व हम सबके प्रेरणास्रोत स्व. रामविलास पासवान जी के सपनों के अनुरूप कार्य करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी