बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कुल 7037 आवेदनों में कुल 4395 स्वीकृत कर उनके खाते में भेजी गई राशि
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। वन्दना किनी, अपर मुख्य सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना-सह-प्रभारी सचिव सारण जिला की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा जिले में सात निश्चय से संबंधित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कुल 7037 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से कुल 4395 आवेदन स्वीकृत कर बैंक के जरिए लाभान्वित को राशि खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है। मुख्यमंत्री निष्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कुल 54254 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 49049 आवेदन स्वीकृत करते हुए लाभूकों को लाभान्वित किया गया है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 66854 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 66663 आवेदन स्वीकृत कर लाभान्वित को लाभ दिया गया।
प्रभारी सचिव महोदया के द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या को बढ़ाने हेतु योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालयों में कैम्प लगाकर आवेदन पत्र लेने का निर्देश दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा जिले में युवा विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी महोदय ने भी पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाने की बात बताईं। हर घर नल का जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4577 वार्डो में 4574 वार्डो में योजना को पूर्ण करके 560941 घरों को नल का जल उपलब्ध कराया जा रहा है। ’’हर घर नल का जल योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में कुल 162 वार्डो में 144 वार्डो में कार्य पूर्ण कर 63321 घरों को नल का जल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी सचिव महोदया के द्वारा योजना को निर्बाध रुप से चलाने हेतु आवष्यक मरम्मति हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। ताकि छोटी-छोटी खराबी के कारण नल का जल से आम लोग वंचित न रह जाय। घर तक पक्की गली, नालियां योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कुल 4577 लंक्षित वार्डो में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाने की जानकारी उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा दी गयी। इस प्रकार घर तक पक्की गली, नालियां योजना के शहरी क्षेत्र के कुल लक्षित 12700 घरों को इस योजना से लाभान्वित होने की जानकारी दी गयी। इस योजना की उपलब्धि भी शत-प्रतिशत बताई गई।
शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के तहत लक्षित 360911 घरों को शत-प्रतिशत शौचालय से अच्छादित होने की जानकारी दी गयी। प्रभारी सचिव महोदया द्वारा योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से शराबबंदी कानून के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को इसके कड़ाई से अनुपालन किये जाने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सभी निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन