राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में रोटरी क्लब छपरा की ओर से आयोजित दो दिवसीय सारण जिला विद्यालय कबड्डी खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसके पूर्व इसका उद्घाटन ट्रेजरी ऑफिसर संतोष कुमार, प्रशांत कुमार और रोटरी क्लब छपरा के प्रसिडेंट ने नारियल फोड़कर किया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता संतोष कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बच्चे कम उम्र से ही खेलना शुरू कर दें तो एक समय आने के बाद उनमें इतना निखार आ जाएगा और वे अच्छा प्रदर्शन करेगें। उनके प्रदर्शन से जिला और राज्य का नाम ऊंचा होगा। वहीं कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंदर सिंह ने कहा कि आज के समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किसी भी खेल में बच्चों को पारंगत होना अति आवश्यक है। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है और बच्चे आगे चलकर अपने घर अपने गांव अपने शहर का नाम ऊंचा करते हैं। कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि जिला में कबड्डी का क्रेज काफी बढ़ गया है। इसका नतीजा है कि आज विद्यालय स्तरीय खेल में लगभग 800 बच्चों ने अपना नामांकन कराया है। यह काबिले तारीफ है। वहीं सीनियर डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुमार ने बच्चों से खचाखच भरे मैदान को देखकर कबड्डी खेल के प्रशंसा की और कहा कि मैं बचपन से ही खेल से जुड़ा हूं और इस तरह का आयोजन को देखकर मैं बहुत ही प्रभावित होता हूं। इस आयोजन में कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, सूरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राकेश सिंह, मेजर सिंह, बाबा रोहित, मोहित, अंकित सहित कई लोगों ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा