राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड में खाद बीज की 11 लाइसेंसी दुकान है। इसके बावजूद डीएपी खाद की किल्लत हो गई है। खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, गेहूं की बुआई का अंतिम समय चल रहा है, और दुकानों में डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण किसान काफी परेशान है। समय से डीएपी खाद नहीं मिलने से गेहूं की बुआई भी बाधित हो रही है। गेहूं की बुआई के लिए डीएपी का जुगाड़ करने के लिए किसान इस ठंड में भी खाद-बीज की दुकान पर सुबह से ही लाइन में लग रहे हैं। अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों के यहां किसानों द्वारा आधार कार्ड जमा कर कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद भी उन्हें डीएपी खाद मिलेगी या नहीं इसकी गारंटी नहीं है। ठंड से घंटों ठिठुर कर लाइन में लगने के बाद भी डीएपी मिलने की गारंटी नहीं है। किसान ने दुकानदारों पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। जबकि अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार जिले से डीएपी की आवंटन की कमी होने की बात कह रहे है। मामला चाहे जो हो भारी बारिश और बाढ़ की वजह से किसानों के फसले पहले ही बर्बाद हो चुकी है। ऊपर से खाद की किल्लत के कारण किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी