राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के आम निर्वाचन के अन्तर्गत मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य, एवं पंच पद के लिए चुनाव गत 8 दिसम्बर को वोटिंग हुआ, जिसके मतों की गिनती 10 और 11 दिसम्बर को छपरा स्थित लोकनायक जय प्रकाश इंजिनियरिंग काॅलेज में कराया गया। मतगनणना में जिते प्रत्याशी जस्न मनाने जुट गये लेकिन हारे हुए प्रत्याशी बदले की भावना से वोट नहीं देने वाले को चिन्हित कर दलित समुदाय के लोगों का उत्पीड़न और दमन शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत में मिश्र टोला सहादी महादलित बस्ती के रविदास सामुदाय के लोगों के साथ किया गया है, जहां हारे जातिवदी मुखिया प्रत्याशी व उनके पति ने खलिहान में रखे धान के बोझा में आग लगा दिया है तथा दलित बस्ती में आने जाने वाले रास्ते को भी जेसीबी से खुदावा कर बंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद के हारे प्रत्याशी सीमा देवी के पति व गोसी अमनौर के पूर्व मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने महादलितों द्वारा वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए अपने कुछ असमाजिक एवं जातिवादी लोगों के साथ मिलकर शुक्रवार की देर शाम सबसे पहले महादलित बस्ती में आकर रास्ता रोका, इससे भी कुछ नहीं बनी तो सरकारी नाला वाले रास्ते को जेसीबी से तोड़कर उसमें और गड्ढा बना दिया गया। साथ ही कई मकानों को उजड़ने की कोशिश भी किया गया। बस्ती के महादलितों महिलाओं एवं पुरूषों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। और धमकी दिया कि हमारे जमीन के किनारे बसे हो, उसी के पगडंडी रास्ते पकड़ कर आता जाता है और वोट दूसरे को दिया, तुम सब का जीवन खराब कर देंगे। जातिवादियों द्वारा महादलितों को मजदूरी में मिले धान के कई दर्जनों बोझा आग लगा दिया, जिससे धान पुआल सहीत जलकर राख हो गया। जिसमें बिजु राम, सुरेन्द्र राम, मनोज राम, लाल मोहन राम, उमेश राम, चंदन राम, छठिया देवी,ममीता देवी, कृष्णा देवी, ममता देवी, का मजदूरी में मिले धान दर्जनों बोझा जलकर खाक हो गया। जो भी महिला या पुरूष उनकों रोकने गए उन महिला तथा पुरुषों के साथ मारपीट की गई। इस संबंध में पीड़ितों ने अमनौर थाने में मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी व उनके पति पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह समेंत आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मुखिया प्रत्याशी के पति ओमप्रकाश सिंह की पत्नी सीमा देवी, मुखिया प्रत्याशी के भाई प्रिंस सिंह, मन्नु सिंह के दो पुत्र पिन्टु सिंह तथा सिंटु सिंह के साथ अज्ञात 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस बावत अमनौर थानाध्यक्ष से पुछे जाने पर बताया कि घटना के संदर्भ में किसी ने आवेदन नहीं दिया है। अगर आवेदन प्राप्त होता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को स्थिति का पता लगाने के लिए भेजा गया है।
भीम आर्मी और मावन आर्मी ने घटना का लिया जायजा, कहा दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
अमनौर प्रखंड कल्याण सहदी मिश्र टोला वोटिंग के लेकर चुनाव हारे मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी के पति ओम प्रकाश सिंह दलितों का रास्ता रोका और जेसीबी से चलवाया पीड़ित परिवार के घर पहुंची भीम आर्मी भारत एकता मिशन की टीम घटना के संदर्भ में जायजा लिया। और प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चंदन चमार तथा मानव आर्मी के संस्थापक वीर आदित्य ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राजन रावण, अमित मेहरा, अभिमन्यु मेहरा, अनिल प्रताप, विकाश, पंचम लाल भारती, अफताब, राधाश्याम पासवान, विक्की, राजेंद्र राजू आदी उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन