राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और सारण प्रमंडलीय चुनाव प्रभारी राजीव कुमार सिंह को को किया मनोनित
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के पट्टीशीतल खरिकयां स्थित राजीव कुमार सिंह के निवास स्थान पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन राजपा पार्टी के द्वारा की गई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र साहनी ने राजीव कुमार सिंह को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सारण प्रमंडल के प्रभारी पद पर मनोनित किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि राज्य व केंद्र में निकम्मी सरकार है जो विकाश कम भाषण ज़्यादा करती हैं। जिसे हम सभी को मिलकर सरकार से भगाने का काम करना है , केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार वर्चुल रैली कर रही है, पेट्रोल व डीज़ल के दामों को बढ़ाते जा रही हैं। जिससे किसान परेशान हैं, जिनको धान की रोपनी करनी है वे क्या करेंगे रोपनी। वहीं राज्य के कुर्सी कुमार जो मीठी मीठी बाते बोलकर सीधे साधे जनता को अभी तक मुर्ख ही बनाए हैं। गाँव से लेकर शहर तक नल जल योजना में लूट मची हुई है। याये दिन हत्या, बलात्कार, लूट व चोरी की घटना बढ़ते जा रही हैं। बोलते हैं शराब बन्द कर दिए हैं जबकि खुलेयाम बिक रही है, शराब होम डिलीवरी हो रही हैं वक्त आ गया है इनको सबक सिखाने का। मंच की अध्यक्षता रंजीत सिंह व संचालन अखिलेश सिंह ने की। मुख्य रूप से वक्ताओं में राजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार साकेत, प्रदेश कार्यकारीनि सदस्य विनय कुमार राय, रविशंकर कुमार,हेमन्त कुमार, सुजीत कुमार आदि ने मंच से संबोधन किया वही स्वागत गीत मदनमोहन श्रीवात्शव ने प्रस्तुत किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा