राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा( सारण)। जिले के गरखा प्रखंड के कोठियां नरांंव स्थित धनौरा निवासी स्वर्गीय रामछबिला सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। समाजसेवी रामछबीला सिंह झारखंड के बोकारो स्टील सिटी से दारोगा के पद से अवकाश प्राप्त कर समाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे तथा गरीब असहाय एवं कमजोर लोगों को हमेशा मदद किया करते थे। उन्होंने अपने गांव धनौरा नीम के पास बहुत ही सुन्दर हनुमान मंदिर का निर्माण जनसहयोग के माध्यम से पुरा किया था। पुण्यतिथि के अवसर पर पुरोहित शुभानंद उपाध्याय को सोने की अंगूठी सहित आस-परोस के असहाय एवं गरीबों के बीच समाजसेवी एवं भाजपा नेता पवन सिंह एवं उनके छोटे भाई अवकाश प्राप्त दारोगा कुमार कालिका सिंह द्वारा कंबल का वितरण किया गया। इसके बाद उपस्थित गणमान्य एवं आस परोस के लोगों के लिए लिटी चोखा के रूप में भंडारा का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर रामजी सिंह, सुदामा सिंह, बासुदेव सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह, मनोज सिंह, विनय सिंह, राजदेव सिंह, भरत सिंह शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, हरबंश सिंह आदि शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा