पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी एक शख्स की सड़क दुघर्टना में घायलावस्था में इलाज के दौरान रविवार की सुबह पटना पीएमसीएच में मौत हो गई।मृतक के शव को परिजनों के द्वारा मशरक थाना परिसर में एम्बुलेंस से लाया गया जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक डुमरसन गांव निवासी स्व अफसर अली का 27 वर्षीय पुत्र आजाद अली है। मामले में डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि शुक्रवार की रात मृतक अपने पत्नी रिजवाना प्रवीण को लेकर सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी के गोपालपुर गांव ससुराल जा रहा था कि चालीस आरडी बाजार पर पिक अप वैन बाइक में टक्कर मार फरार हो गया जिसमें आजाद अली घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया।वही पत्नी और तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक की डुमरसन बाजार में केजीएन ऑटोमोबाइल के नाम से बाइक रिपेयरिंग की दुकान थी वही वह बेहद गरीब परिवार से था।बाइक रिपेयरिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा