कोरोना कहर: बिहार में 24 घंटे में मिले 428 कोरोना संक्रमित 11,111 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या
पटना। अनलॉक में बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके बाद भी लोगों में सजगता नहीं हो रही है। लोग बेपरवाह होकर घरों से निकल रहे है। जिसका नतीजा भी सामने आ रहा है कि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।देर रात 97 नए मामले मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 111 हो गयी और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अबतक 8211 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का मरीजों की संख्या 75.25 प्रतिशत है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 217 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात दी और स्वस्थ हो गए।
24 घंटे में मिले 428 कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन में बिहार के 33 जिलों में 428 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अरवल के उप विकास आयुक्त एवं जिला ग्राम अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता को भी कोरोना हुआ है। राज्य में 24 घंटे में 7187 सैंपल की जांच की गई। राज्य में अबतक 2 लाख 43 हजार 167 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।
एक दिन में इन जिलों में मिले कोरोना मरीज
देर रात को जो मरीज मिले हैं उनमें औरंगाबाद में 19, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 18, पूर्वी चंपारण में 19, गया में 9, जमुई में 8, कैमूर में 9, किशनगंज में 8, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 5, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 44, पटना में 58, पूर्णिया में 7, रोहतास में 4, सहरसा में 15, शेखपुरा में 6, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 3, सीवान में 28 और पश्चिमी चंपारण में 19, अररिया में 5, कटिहार में 3, भोजपुर में 7, बांका में 2, दरभंगा में 21, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 5, नवादा में 6, समस्तीपुर में 1, सारण में 21 नए मामले सामने आए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल