बिहार पुलिस में होमगार्ड के 301 व फ्रेशर 250 पदों के लिए निकली भर्ती, जाने डिटेल
बिहार पुलिस में बहाल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल यानी सीएसबीसी बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए एक साथ कई पदो पर आवेदन मांगे है। ये भर्तियां सिपाही की पद के लिए निकाली गईं हैं। इच्छुक उम्मीदवार बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2020 तय की गई है। बिहार पुलिस में 551 पदों के लिए सिपाही भर्ती की जा रही है। इनमें 301 होमगार्ड एवं 250 फ्रेशर हा है। महिला और पुरुष कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।
इन बातों को जरूर जानें
आवेदन शुरू : तीन जुलाई, 2020
आवेदन की आखिरी तारीख : 3 अगस्त, 2020
भर्ती के लिए पद
होम गार्ड : 301 पद
फ्रेशर्स : 250 पद
वेतनमान
सैलरी : 5200 से 20,200 तक + ग्रेड पे Rs 2000/- लेवल तीन
योग्यता और उम्र
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतक 25 साल होनी चाहिए। होमगार्ड पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 24 साल और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल