कोरोना संक्रमण के समस्तीपुर के डीपीओ का एम्स में मौत, सरकारी कार्यालयों में शोक एवं दहशत
बिहार में अनलॉक लागू होने के बाद से कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब धीरे-धीरे कोरोना ने बिहार में भयावह रूप ले लिया है। जिससे आम से लेकर खात तक परेशान है। फिर भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 20 दिनों से पटना एम्स में भर्ती समस्तीपुर के डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) की मौत भी शनिवार को गई। बताया जा रहा है कि डीपीओ प्रवासी श्रमिक कोषांग का काम देख रहे थे। इसी दौरान वे कोरोना की चपेट में आ गए। 20 दिन पहले उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। डीपीओ की कोरोना से मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जबसे उन्हें एम्स के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था तबसे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इस प्रकार बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या 85 हो गई है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल