जमुई में हुआ पान महासंघ का राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को ले हुआ सम्मेलन, कहा- बिहार के मुख्यमंत्री बनाने में होगी हमारी भूमिका
असन्न बिहार विधानसभा चुनाव में पान समाज की राजनीतिक भागीदारी एवं भूमिका सुनिश्चत करने को लेकर जमुई स्थित अखिल भारतीय पान महासंघ के कार्यालय में सामाजिक दुरी बनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता कि अध्यक्षता में विशेष बैठक सह सम्मेलन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जिला के जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए।
बैठक में पान समाज को बिहार विधानसभा में 5 सीट देने के वादे के लिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त किया और आने वाले चुनाव में लोजपा को पूरे बिहार में समर्थन देने की निर्णय लिया गया। साथ ही बिहार में मुख्य मंत्री बनाने और आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे बिहार के पान समाज की भूमिका को दिशा और दिशा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार के कोने-कोने से आये जिला अध्यक्षों, बुद्धिजीवियों के सामने में अपना मास्टर प्लान रखा। पहली बार ऐसा हुआ कि पान समाज की किसी राज्य स्तरीय बैठक किसी जिले में हुई। इस बैठक में सर्व कुशेश्वर दास, पटना से प्रदेश अध्यक्ष रामसकल दास, मुंगेर से महिला प्रदेश अध्यक्ष जया देवी, मधुबनी से राष्ट्रीय महासचिव रामाधीन दास, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राजदेव दास, अररिया से प्रधान महासचिव ध्रुव दास , बेगूसराय से राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ एन के आनंद, जमुई से प्रदेश प्रवक्ता कपूरी ताँती, वैशाली से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमेश कुमार अकण्टक और समस्तीपुर से युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार दास, मुंगेर से छात्र प्रदेश अध्य्क्ष अमित कुमार कश्यप सहित सभी जिले के जिलाध्यक्ष पदाधिकारी इस बैठक में भाग लिये। जिसमें प्रमुखतः सहरसा से अखिल भारतीय पान महासंध के जिला अध्यक्ष सीताराम दास, प्रदेश युवा के दिलीप कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद पवन शर्मा, वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साजन शर्मा, एवम बेचन शर्मा, मोतीहारी से हरिहर दास ,जिला अध्यक्ष, रामचन्द्र दास, रमेश दास, भरत कुमार दास, अमृता दास, चन्द्रिका दास, अरुण किशोर “अरुण “, अररिया से जिला अध्यक्ष डॉ आरएन भारती, कटिहार से अमित कुमार ताँती, खगड़िया से अध्यक्ष शंकर ताँती और कुंदन कुमार तांती, गौतम कुमार तांती, अमर कुमार तांती और अमरजीत तांती, मधुवनी से राम अधीन दास, राष्ट्रीय महासचिव, राजदेव दास, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राम उदगार दास , युवा जिलाअध्यक्ष, मनोज कुमार दास, युवा जिला महासचिव, प्रवीण कुमार दास जिला संगठन सचिव, रामप्रीत दास युव प्रखंड अधयक्ष वसोपटी, वैशाली से अभिनमन्दन गुप्ता, सुबोध दास, मुज़्ज़फ्फरपुर से छोटु दास, उमेश दास, अवधेश, बाँका से कुलदीप ताँती, अजय ताँती, राजहंस ताँती, गौतम मांझी, मुज़्ज़फ्फरपुर से अवधेश दास शिक्षक, उमेश दास पूर्व पंचायत समिति सदस्य, विजय दास वार्ड सदस्य, बिन्देश्वरी दास मुखिया, सत्येंद्र दास वार्ड सदस्य, मुंगेर से चनद्रशेवर गुप्ता, मुन्ना कुमार, अमित कश्यप, जमुई से शम्भू ताँती, परसुराम ताँती, नवादा से मुन्ना, बक्सर से सिद्धनाथ एवं सुबोध सहित जमुई और अन्य जिलों से सैकड़ो लोग आए थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल