राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के बीाआरसी भवन पर सोमवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान क्विज तथा विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिस कार्यक्रम मे प्रखंड के 6-8 तथा 9-12 वर्ग के छात्र- छात्रों के बीच दो पालियों मे विज्ञान क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय स्तर पर चयनित एक छात्र अथवा छात्रा को शामिल कर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह ने किया। वर्ग 6-8 मे मध्य विद्यालय हरपुर के छात्र उत्सर्ग कुमार क्विज में प्रथम तथा विज्ञान प्रदर्शनी मे मध्य विद्यालय सुरौधा के राजकुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं 9-12 वर्ग मे हाई स्कूल भिट्ठी सहाबुद्दीन के छात्र हिमांशु कुमार को दोनों मेधा के लिए प्रथम चयनित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बीईओ ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। वहीं प्रथम स्थान लाने वाले छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। जिन्हें 23 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला, प्रतियोगिता में शामिल कराया जाएगा। मौके पर निर्णायक मंडल में रामाधार राय, अनुज सिंह, प्रदीप कुमार, उदय सिंह के आलावा बीआरपी सत्येंद्र पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, राजीव पाठक, शत्रुधन प्रसाद, नीरज सिंह, नरेंद्र राय, धनंजय पाण्डेय, आशुतोष कुमार सहित संबंधित विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन