संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विद्यालय के स्मार्ट क्लास का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर लिया। मामला प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय लौवा कला का है। विद्यालय के एचएम सुरेन्द्र प्रसाद राय ने बनियापुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि सोमवार को निर्धारित अवधि पर विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक घर चले गए।जिसके बाद रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह में हुई। घटना की सूचना पर शिक्षक विद्यालय पहुँचे तो देखा कि स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला टूटा हुआ है,और उसके अंदर रखे स्मार्ट टीवी, बैट्री, इन्वर्टर, सेटअप बॉक्स, साउंड बॉक्स आदि सामग्री गायब है। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताए जा रहे है। प्राप्त शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है। मालूम हो कि पूर्व में चोरों द्वारा कुछ अन्य विद्यालयों में भी इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन