राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड में 24 से 31 दिसंबर तक नव निर्वाचित पंचायय प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा। इसी क्रम में बनियापुर प्रखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में नव निर्वाचित सभी जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया, उप सरपंच का निर्वाचन तिथिवार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सम्पन्न होगा। वहीं प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख का शपथ व निर्वाचन 30 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। इस संबंध मे जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शिड्यूल जारी कर दिया है। शपथ ग्रहण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर व जिला स्तरीय प्रेक्षक के पुष्पेश कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर तथा प्रमुख, उप प्रमुख का निर्वाचन अनुमंडलाधिकारी की देख रेख में शपथ ग्रहण सम्पन्न होगा। प्रखंड कार्यालय पर होने वाला शपथ व निर्वाचन के जिस शिड्यूल मे 24 दिसंबर को लौवा कला, करही, मनिकपुरा बेदौली 27 दिसंबर को सरेया, कन्हौली मनोहर, पैग़म्बरपुर, भुसाव, 28 दिसंबर पितौरी, सिसई, सहाजितपुर, सतुआ 29 दिसंबर को बनियापुर, कराह, हरपुर, मनोपाली, 30 को धवरी, गोवा पिपरपाती, कमता धनगराहा, 31 को मारीचा, सहाबुद्दीन, भिट्ठी, रामधनाव, सुरौधा, पिरौटा खास का शपथ ग्रहण होगा। सभी पदों के लिए शिड्यूल के अनुसार सभी पंचायतों के उप मुखिया और सरपंच का निर्वाचन कार्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। इधर पंचायतों में उप मुखिया, उप सरपंच के निर्वाचन की तिथि जारी होते ही पंचायतों में सरगर्मी बढ़ गयी है। वहीं प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन के लिए दो अलग अलग गुट आपस में जोर आजमाइश करते हुए संख्या बल इक्क्ठा करने में जुटे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा