राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के बगोईया गांव स्थित योगी बाबा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के सिलसिले में जलभरी के लिए भब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की धूम मची रही। लोगो की भक्ति आस्था देखते ही बन रही है। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष,युवा व युवती समेत विष्णु भक्त श्रद्धालु,जय विष्णु, हर हर महादेव,जय श्रीराम,जय हनुमान आदि का जयघोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजयमान हो उठा।जलभरी में सैकड़ो वाहनों के काफिला के साथ हाथी,घोड़ा,ऊंट शामिल थे जो कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से होते हुए अनेक गांवों का भ्रमण करते हुए मांझी के रामघाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर पहुचा। महायज्ञ को सम्पन्न कराने वाराणसी से पधारे आचार्य रोहित संस्कृयन, पंडित अजय तिवारी,सूरज शास्त्री,राजेश शास्त्री समेत वेद के अनेक ज्ञाता पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश व माँ गंगा की आचमन की गई तपश्चात जलभरी कर यज्ञ मंडप के लिए श्रद्धालु प्रस्थान किये। कलश यात्रा आचार्य के नेतृत्व में निकाली गई। यज्ञ के पुरोहित श्री श्री 108 सीताराम जी महाराज एवं श्री कन्हैया दास जी महाराज ने बताया कि रात्रि में ग्रामवासियों के मनोरंजन के लिए मथुरा से आई रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। 28 को हवन पूजन के उपरांत महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। कलश यात्रा में ग्रामवासी समेत आस पड़ोस के श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। महायज्ञ को सफल बनाने में सम्पूर्ण ग्रामीणों के साथ आयोजक समिति के सदस्यों का सहयोग काफी सराहनीय है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा