राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के भागवतपुर पंचायत के फरिदपुरा गांव में मंगलवार को भागवतपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मुकेश कुमार यादव व सरपंच बिगन राय ने सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, जिला परियोजना पदाधिकारी नीतीश कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को तीन माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए। बता दें यह प्रशिक्षण शिविर दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक चलेगा। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं व युवतियां सिलाई कढ़ाई की प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद युवती मंडल फरीदपुरा के आयोजन में सिलाई कढ़ाई का व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने से पंचायत के महिलाओं व युवतियों में खुशी की लहर है। मुखिया मुकेश कुमार यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से क्षेत्र की महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा और वे सिलाई कढ़ाई का हुनर प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल शपथ भी दिलाई गई। लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बारिश की हर बूंद मानो जैसे गंगाजल है, इसके संरक्षण से ही सुखी हमारा कल है। आओ लोगों में वर्षा जल के संचय का फैलाएं ज्ञान, इसकी सुरक्षा हेतु चलाएं अभियान। जैसे स्लोगन सुनाए गए। मौके पर भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, ग्राम कचहरी के सरपंच बीगन राय, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, जिला परियोजना पदाधिकारी नीतीश कुमार, वार्ड सदस्य मुन्ना आलम, सोनी कुमारी, पूजा देवी, छोटी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, निधि कुमारी, प्रशिक्षक पुतुल कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा