- दवा का सेवन कर फाइलेरिया रोग से बचाव का दिया संदेश
राष्ट्रनायक न्यूज।
औरंगाबाद (बिहार)। जिलाधिकारी तथा उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिला समन्व्य समिति की बैठक, मीडिया संवेदीकरण तथा दवा सेवन कर सर्वजन दवा सेवन अभियान के प्रति लायी गयी जागरूकता का असर दिख रहा है। लोगों में फाइलेरिया रोग के प्रति जानकारी बढ़ रही है। और इसके साथ ही बचाव को लेकर लोग दवा का सेवन भी कर रहे हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया सभी प्रखंडों में दवा सेवन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इस अभियान में लोगों की सहभागिता भी मिल रही है। लोगों में बीमारी के प्रति भी जागरूकता बढ़ी है। सर्वजन दवा सेवन अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा जाकर दवा का सेवन करा रही हैं। उन्होंने बताया आशा अपने सामने ही लोगों को इस दवा का सेवन करायेंगी। दवा को लेकर घर पर नहीं रखना है। दवा सेवन को लेकर टालमटोल नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि दवा सेवन से किसी प्रकार का जोखिम नहीं है। आवश्यक निर्देश के मुताबिक सभी आशा को यह बताया गया है कि दवा का सेवन योग्य लाभार्थियों को ही कराना है। फाइलेरिया उन्मलून को लेकर चल रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान जिला के सभी प्रखंडों के लोग जागरूक हुए है। इस जागरूकता के बाद लोग डीईसी, अल्बेंडाजोल तथा आइवरमेक्टिन दवा का सेवन भी कर रहे हैं।
लोग कर रहें दवा का सेवन:
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर काम कर रही सहयोगी संस्था प्रोजेक्ट कंर्सन इंटरनेशनल के जिला समन्वयक अनमोल मिश्रा ने बताया अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आशा तथा पीसीआई के प्रखंड समन्वयक दवा के साथ घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं तथा इससे बचाव के लिए दवा सेवन के महत्व बता कर दवा का सेवन भी करा रहे हैं। दवा का सेवन कर लोग जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं। सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 2, 5 तथा 12 में फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन कराया गया। लोग दवा का सेवन कर रहे हैं।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह