राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम राम मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार की शाम कोंध पंचायत के युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इससे पहले पशुपतिनाथ ओझा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के दर्जनों युवाओं ने जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल युवक ब्राह्मण समाज के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये अनर्गल बयान के खिलाफ नारे लगा रहे थे। युवाओं का कहना था कि मुख्यमंत्री जैसे पद को संभालने वाले जीतनराम मांझी द्वारा एक जातिविशेष के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। इसे ब्राह्मण समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। बाद में युवाओं ने कोंध बाबा चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम में मोनू तिवारी, राजा बाबू , नागमणि ओझा, सुड्डू तिवारी, कुंदन ओझा, आदित्य ओझा, सुटकुन बाबा सहित ब्राह्मण समाज के दर्जनों युवा शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा