- परीक्षा को कदाचार रहित शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश
- परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए यातायात को सुचारु रखने का दिया गया निर्देश
- रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ावों पर रहेंगी विशेष नजर
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण, छपरा 24 दिसम्बर: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि दिनांक 26 दिसम्बर (रविवार) को दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) पद के लिए संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा छपरा शहर में स्थित 24 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। इसका आयोजन दो पालियों में किया गया है। प्रथम पाली 10.00 बजे पूर्वाहन से 12.00 बजे मध्याहन तक एवं द्वितीय पाली 14:30 बजे से 16:30 बजे तक की होगी। दोनों पालियों में 27388 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जबकी परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग टाईम प्रथम पाली के लिए पूर्वाह्न 8:30 बजे एवं द्वितीय पाली के लिए 01 बजे अपराह्न रखा गया है।
शहर के इन परीक्षा केन्द्रों पर होना है दरोगा का परीक्षा
परीक्षा के लिए जिला स्कूल, साधुलाल पृथ्वीचन्द्र इंटर कॉलेज, करीमचक, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, गांधी उच्च विद्यालय सह इण्टर कॉलेज, दौलजगंज, एल.एन.बी. उच्च विद्यालय, राजपूत उच्च विद्यालय इण्टर कॉलेज, विश्वेश्वर सेमिनरी इण्टर कॉलेज, ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन, डाकबंगला रोड, मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, दर्शन नगर, सारण एकेडमी, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, कटरा, छपरा सेन्ट्रल स्कूल, घोष कॉलोनी, तपेश्वर सिंह, कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, हैजल वुड स्कूल हसनपुरा, नेवाजी टोला, भागवत विद्यापीठ, भगवान बाजार, डॉ० आर०एन० सिंह ईवनिंग कॉलेज, कटरा, डी० ए० भी० पब्लिक स्कूल, सिधवलिया, पो0-फकुली, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है ।
परीक्षा को शांतिपुण औश्र कदाचारपुक्त संपन्न कराने को ले तैनात किये गये है अतिरिक्त पुलिस बल
परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी- सह- समन्वय प्रेक्षक उड़नदस्ता दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर परीक्षा समाप्ति के तीस मिनट उपरान्त तक उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षा के स्वच्छ संचालन के लिए उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संबंधित केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था को संधारित करेंगे।
परीक्षा हॉल के अंदर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट लेजाने पर रहेगी पूर्णत: रोक
स्टैटिक मैजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र हॉल में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की भौतिक रूप से जाँच कराते हुए यह सुनिश्चित कर लेंगे कि अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री प्रवेश पत्र पर कोई लेख सादा कागज क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पी०डी०ए० या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। प्रवेश पत्र एवं बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
जाम की समस्या को देखते हुए इस बार शहर के चप्पे चप्पे पर रहेगी इस बार पुलिस की नजर
जिलाधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया है कि परीक्षा में बाहर से आने वाले परीक्षार्थी की भारी संख्या को ध्यान में रहते हुए परीक्षा के एक दिन पूर्व से ही शहर की विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाए। इस बात का ध्यान रखा जाय कि परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा से परीक्षा केन्द्र तक जाने में यातायात या अन्य किसी तरह की परेशानी न हो। खास कर जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा अपने स्तर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं अन्य भीड़ वाले स्थल का चयन कर वहाँ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विधि- व्यवस्था संधारण हेतु करना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थियों को करना होगा कोविड- 19 के नियमों का पालन मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य
जिलाधिकारी के द्वारा सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँच होगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के कार्यालय परिसर में बनाया गया है जिला नियंत्रण कक्ष
परीक्षा के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में आई० वी० मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, मो० 9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण मोबाईल नंबर 9430979194, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा मोबाईल नंबर 9431800075 से संपर्क किया जा सकता है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन