- जेपी विवि के यू एम आई एस की लगातार लापरवाही को लेकर एआईएसएफ करेगा विश्वविद्यालय खुलते हीं फिर से उग्र आंदोलन।
- 5 जनवरी से आयोजित होने वाले B.Ed परीक्षा प्रवेश पत्र पर पंजीयन क्रमांक में गलत अंकन
- यू एम आई एस की लापरवाह एजेंसी को तत्काल हटाए विश्वविद्यालय प्रशासन अमित नयन
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने जेपीयू कुलपति प्रोफेसर फारुख अली को ई-मेल द्वारा एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में जेपी विश्वविद्यालय द्वारा गठित यू एम आई एस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल दागा है। ज्ञात हो कि b.ed परीक्षा 5 जनवरी 2022 से सारण प्रमंडल में आयोजित होने वाली है। ऐसे समय में सैकड़ों छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र पर गलत पंजीयन संख्या अंकित किया गया है। पूर्व में भी स्नातक, स्नातकोत्तर की नामांकन से लेकर परीक्षाओं तक भारी गड़बड़ी इस एजेंसी द्वारा की गई थी। category-wise नामांकन में एजेंसी द्वारा जनरल को ओबीसी ओबीसी को एसटी आदि में दिखाया गया था। एआईएसएफ सारण जिला परिषद कुलपत महोदय से नम्र अपील करता है कि इस एजेंसी को तत्काल बाहर कर किसी नई कंपनी को यू एम आई एस (UMIS)की जिम्मेवारी दी जाए। ताकि छात्रों को नामांकन, प्रवेश पत्र, अंकपत्र, पंजीयन, श्रेणी आदि में त्रुटि आगे देखने को ना मिले।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि