संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगालीपट्टी में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा को लेकर विद्यालय में पठन पाठन घण्टो बाधित रहा। नराज ग्रामीण महिला पुरुष विद्यालय पहुंच आवंटित चावल का हिसाब मांग रहे थे। नराज अभिभावक सविता देवी, जय प्रकाश राय, राजकिशोर राय, सीताराम सिंह, संतोष रावत, गीता देवी, रमावती देवी सहित दर्जनों ने बताया कि विद्यालय की एचएम एमडीएम का चावल छात्रों के बीच वितरित नहीं करना चाह रही है। चार दिन पहले ही चावल का उठाव किया गया है। जिसे अबतक वितरित नहीं किया गया है।वही कई बार खाता संख्या व अन्य कागजात दिए जाने के बाद भी छात्रों को डीबीटी से नहीं जोड़ा जा रहा है। जिसके कारण दलित व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को सरकारी सहायता राशि नहीं मिल रही है। विद्यालय की एचएम रीना देवी ने बताया कि ग्रामीणो का आरोप बेबुनियाद है। शुक्रवार को चावल का वितरण शुरू किया गया। कुछ महिलाएं मनमुताबिक चावल की मांग करने लगी। जिसे देने से मना कर दिया गया। चुकी छात्र संख्या के आधार पर मात्र 25 दिनों का ही चावल उपलब्ध कराया गया है। इसी को लेकर हंगामा किया गया। रजिस्टर फारे जाने की सूचना वरीय अधिकारी को दिया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम