संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बाइक सवार अपराधियों ने मोतिहारी से छपरा जा रहे युवक से उसका बाइक और बैग छीन फरार हो गए।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर चौक के समीप की बताई जाती है। पीड़ित युवक तरैया थाना क्षेत्र के टिकमपुर निवासी आकाश कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें तीन अज्ञात अपराधकर्मियों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि वर्तमान में पूर्वी चंपारण जिले के छोटा बरियारपुर में रहता हूँ। कुछ जरूरी कार्य से मोतिहारी से छपरा जा रहा था। इसी बीच संध्या समय मे एनएच 331 पर हंसराजपुर चौक के समीप बाइक सवार तीन अपराधी पीछे से ओवरटेक कर मेरे बाइक को घेर लिया एवं पिस्तौल का भय दिखाकर मेरा यामाहा बाइक और बैग छीनकर हंसराजपुर चौक की तरफ भाग गए। पीड़ित का कहना है कि बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाइक का इंश्यूरेंस पेपर सहित कई आवश्यक कागजात थे। पीड़ित ने पुलिस से लूटी गई बाइक तथा कागजातों की बरामदगी की गुहार लगाई है। इधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी