संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पाल इंटेलेक्चुअल फोरम बिहार पटना के तत्वावधान में शनिवार को इरोड वेंकट नायकर रामासामी ‘पेरियार’ के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन बौद्ध विहार में किया गया। जिसमें पेरियार जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वही वक्ताओं द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि पेरियार साहब ने अपने जीवन काल में देश मे विषमता को दूर करने के लिए तार्किक एवं वैज्ञानिक सोच के तहत दक्षिण भारत में काम किये।ततपश्चात देश से विषमता एवं अस्पृश्यता काफी हद तक खत्म हुआ है। वहीं मौके पर मौजूद वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा पेरियार जी एक महान समाज सुधारक एवं राजनेता रहे हैं और उन्होंने आज सौ साल पहले ही शराब बंदी, शादी विवाह जैसे अवसर पर फिजूल खर्च का विरोध किया था। तथा उनके द्वारा बताये हुए तार्किक एवं वैज्ञानिक नीतियों पर चल कर देश को सामाजिक समरसता में जोड़कर आगे बढ़ने कि आवश्यकता है। तभी हमारा देश दुनिया के पैमाने पर एक बार फिर अपने आपको मजबूत स्थापित कर सकते है। इस अवसर पर डॉ दिनेश पाल,संतोष साह, धर्मेंद्र बैठा, डॉ रामस्वरूप भगत, मंजू बौद्ध, संजय कुमार पाल, राकेश यादव, मिथिलेश कुमार, नकुल प्रसाद, देशज जलज, चंद्रशेखर पाल, सुजीत पाल, अशोक कुमार, चंद्रकांत भगत, राहुल आनंद, संतोष कुमार आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी