नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। 29 जनवरी को पटना में आयोजित सिंह गर्जना रैली की सफलता को लेकर अमनौर पहुचे राजद बिधायक चेतन आनन्द, शनिवार को अमनौर हरनारायण पुरवारी पट्टी गांव में जाप नेता मनीष कुमार के घर दर्जनों समर्थकों को पिता आनन्द मोहन के रिहाई के समर्थन में पटना चलने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों वार्ता में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने किये वादे को भूल गए है। मेरे पिता निर्दोष थें, इसके बावजूद चौदह वर्ष से हवालात में बंद है, राम जी तो चौदह वर्ष का बनवास किया था, मेरे पिता उनसे अधिक बनवास की जिंदगी जी रहे है।पटना मिलर हाई स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान इन्होंने मेरे पिता आनन्द मोहन को जेल से रिहा करने की घोषणा किया था, लेकिन ये अब अपने किये वादों को भूल गए है, इनके वादों को याद दिलाने के लिए सिंह गर्जना रैली आयोजित किया है। इन्होंने कहा कि सरकार से अब न्याय की उमीद छोड़ चुके है,इसलिए जनता के अदालत में आकर आप लोगो से बिनती निवेदन करने आये है। मेरे पिता समरस समाज व गरीब असहायों के लिए लड़ाई लड़ी थी। उनके साथ सभी समाज के लोग खड़े थे। उन्होंने गर्जना रैली के साथ महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि मनाई जाने की बात कही।इधर बिधायक चेतन आनन्द के आने पर दर्जनों युवाओ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, फूल के माला पहनाकर उनका भब्य स्वागत किया। इस मौके पर लोजपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, शशि भूषण सिंह पैक्स अध्यक्ष, मुनचुन सिंह, सुरजीत कुमार, अमरेंद्र सिंह कश्यप, जयंत सिंह, संजीव सिंह, त्रिपुरारी सिंह, अरुण सिंह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी