राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा स्थित स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी के आवास परिसर में शनिवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। इस मौके पर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया राजेश पाण्डेय ने कहा कि दोनों महान विभूतियों की सोच स्वार्थ व राजनीति से ऊपर उठकर रही। सदैव राष्ट्र को समर्पित दोनों महापुरूषों ने जीवनपर्यंत राष्ट्र की सेवा की और जनहित कार्यों को गति प्रदान किया। यही कारण है कि आज सम्पूर्ण राष्ट व समाज के प्रत्येक वर्ग दोनों विभूतियों को एक समर्पित राष्ट्रभक्त के नाम से जानता है। उन्हें संघर्ष और सादगी का प्रतिमूर्ति के रूप में भी जाना जाता है। इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग आज भी हृदय से सम्मान देता है। इस अवसर पर मुखिया राजेश कुमार पांडेय, अधिवक्ता प्रवीण चंद्र तिवारी, डॉ नेहा पांडेय, देवेंद्र पांडेय, संजय पाण्डेय, हरेंद्र पांडेय, सरपंच विजय शंकर शुक्ल समेत छात्र आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी