राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र में दाउदपुर गांव में रविवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद जमीनी विवाद में हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। लाठी-डंडे व चाकू से हुए हमले में एक पक्ष के सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, मुन्ना कुमार यादव शामिल हैं। एकमा सीएचसी में उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल में भेजा गया है। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोगों का उपचार अन्य स्थान पर होने की सूचना है। एकमा सीएचसी में उपचार करा रहे घायलों ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 7:15 बजे उन लोगों ने देखा कि उनके गोबर के गोहरा की ढ़ेर को रात में गिरा कर नुकसान कर दिया गया है। इसकी पूछताछ आसपास में करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर लाठी डंडे और चाकू से घायल कर दिया। हालांकि दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार सदर अस्पताल में कराया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी