संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। श्री रामचरित मानस नवाह्न पाठयज्ञ का 51वाँ वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को एनएच 331 स्थित प्रखंड क्षेत्र के चेतन छपरा मोड़ पर बैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रारंभ हुआ। नौ दिवसीय यज्ञ के प्रथम दिन सुबह से ही यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटी रही। जहाँ श्रद्धालुओ को किसी तरह की परेशानी न हो को ध्यान में रख समिति के सभी सदस्य पूरी तन्मयता से जुटे हुए है। वहीं लाइट साउंड से लेकर साफ-सफाई एवं उठने-बैठने तक कि माकूल व्यवस्था की जा रही है। यज्ञ प्रारंभ होने के बाद पूजा स्थल सहित आसपास का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष घनश्याम राय ने बताया नवाह्न पाठ के दौरान प्रतिदिन दोपहर और संध्या में प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके लिये देव नगरी अयोध्या, वाराणसी एवं देश के अलग-अलग हिस्सों से मूर्धन्य संतो को आमंत्रित किया गया है। जिनकी वाणी से श्रद्धालु भक्त अपने को धन्य- धान्य करेंगे। साथ ही प्रातःवेला में श्रीरामचरित मानस का सस्वर नवाह्न पाठ एवं रात्रि प्रहर में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की भी तैयारी की गई है। समिति सदस्यों ने बताया कि गत वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सादे समारोह में यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिस वजह से स्वर्णजयंती समारोह नही मनाया जा सका। इस वर्ष नवाह्न पाठ यज्ञ का स्वर्ण जयंती समारोह भी मनाया जा रहा है। जिसको भब्य बनाने की पूरी तैयारी की गई है। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष घनश्याम राय, सचिव अवध किशोर सिंह, गोपाल ठाकुर, हरि ठाकुर, कपिलदेव प्रसाद, मोहन गोपाल ठाकुर, सच्चिदानंद शर्मा सहित पूजा समिति के सभी सदस्य एवं दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा