डोरीगंज(सारण)। उप मुखिया व सरपंच चुनाव के चौथे दिन निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के साथ ही गुरुवार को चिरांद, जलालपुर, भैरोपुर निजामत एवं डुमरी पंचायतों के लिए उप मुखिया व उप सरपंच के पदो पर गुप्त मतदान प्रकिया के तहत चुनाव सम्पन्न हुआ।सदर बीडीओ आनन्द कुमार विभुति की उपस्थिति मे चिरांद पंचायत के उपमुखिया पद पर संतोष कुमार एवं उपसरपंच पद पर रुपेश कुमार, जलालपुर पंचायत के उपमुखिया पद पर आयुष कुमार उर्फ अरविंद कुमार एवं उपसरपंच पद पर किरण देवी निर्वाचित घोषित की गयी तथा भैरोपुर निजामत पंचायत के उपमुखिया पद पर अंजु देवी एवं उपसरपंच पद पर कृष्ण कुमार साह निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद डुमरी पंचायत के उपमुखिया पद पर उमेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए। सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सदर बीडीओ आनन्द कुमार विभुति द्वारा पद और गोपनियता की शपथ दिलायी गयी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन