संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड का इकलौता महाविद्यालय लोक महाविद्यालय हाफिजपुर अब पूर्णतः हाईटेक मोड में काम करेगा।जिसको लेकर गुरुवार को महाविद्यालय के प्रचार्य योगेंद्र पांडेय ने विधिवत रूप से पोर्टल का शुभारम्भ किया। प्रचार्य ने बताया कि आज से महाविद्यालय के पोर्टल पर सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध रहेगी। जहाँ कोई भी छात्र, अभिभावक एवं अन्य लोग पोर्टल पर विजिट कर महाविद्यालय से संबंधित आवश्यक सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के उदघाटन से लोगों को कॉलेज के भगदौड़ से भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उदघाटन के मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. कविन्द्रनाथ ओझा, महाविद्यालय के वरीय शिक्षक शशिनिवास पांडेय, काशीनाथ राय, कंप्यूटर सेक्शन के प्रभारी कैश अहमद, पुस्तकालय विभाग के श्यामसुंदर सिंह, श्यामनारायण गिरी, भण्डारपाल कृपाशंकर ओझा, विनायक राय, चंद्रशेखर पांडेय, जमादार राय, संजय ओझा, बालेश्वर राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो(पोर्टल का उद्घाटन करते प्रचार्य उपस्थित महाविद्यालय कर्मी)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी