गड़खा में दहेज लोभियों द्वारा दहेज मे अपाची बाइक नहीं देने से मिट्टी का तेल डाल जलाया, ईलाज के क्रम में 11 दिन बाद हुई मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। दहेज के लोभी होने दहेज में बाइक नहीं देने पर एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी। मामला गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर का बताया जा रहा है। मृतिका के पिता ने दहेज हेतु हत्या का आरोप लगा ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में मृतिका के पिता दरियापुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर मटिहान निवासी भूलन माझी ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा कि 22 वर्षीय पुत्री पुतुल देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज से मीनापुर निवासी शिवनाथ जी के पुत्र तेरस माँझी के साथ हुई थी। शादी में दहेज में 2 लाख, आभूषण समेत अन्य उपहार दीया गया। शादी के बाद से ही पति व उनके परिजन अपाची बाइक दहेज में नहीं देने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे एवं मायके फोन पर बात नहीं करने दे रहे थे। पिछले दिनों से दहेज में अपाची बाइक नहीं दिया तो जला कर मार डालने की धमकी देते थे। 22 जून की सुबह पति तेरस मांझी और उसके सभी परिजन मिलकर मीनापुर स्थित ससुराल में तेल छिड़ककर जान से मारने की नियत से मिट्टी का तेल डाल कर सलाई लगा कर जला दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मायके वाले गड़खा सीएचसी में पुतुल देवी के लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया पटना में 11 इलाज बाद मौत हो गई। इस मामले में पति तेरस माँझी, ससुर शिवनाथ माझी, सास भसुर जगमोहन मांझी और देवर प्रेमचंद माझी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा