बलात्कार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, अभियुक्त फरार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखण्ड के खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में एक नाबालिक लड़की से करीब 7 महीने तक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित के मम्मी ने खैरा थाना में एक लिखित आवेदन देकर कहा है कि दिसम्बर 2019 से लेकर 22 जून 2020 तक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छुड़ी छपरा गांव निवासी निवासी दरोगा सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रितिक सिंह उर्फ ऋतु राज मेरी पुत्री से बलात्कार किया है।जो कि अपनी मामा के घर रामपुर कला गांव में आकर रहता था। तभी इस घिनौनी कार्य को अंजाम दिया है। वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खैरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई थी जहां अभियुक्त के घर पर बकझक भी हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा