पानापुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कपड़े, आभूषण, मोटरसाइकिल समेत हजारों की सम्पत्ति जलकर राख
पानापुर (सारण)गुरूवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के चिन्तामनपुर में बिजली के शार्ट सर्किट से तेतरी देवी पति लक्ष्मण महतो के घर मे अचानक आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार रात के करीब दस बजे आग लग गया। जिसमें टीवी, मोटरसाइकिल, बकरी, गैस सिलेंडर, कपड़े तथा आभूषण जल गए। घटनास्थल पर सीओ रंधीर प्रसाद ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं मशरक जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिह, पानापुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिगन महतो , समाजसेवी निरंजन कुमार सिंह उर्फ भुट्टू सिह, संतोष कुमार सिंह , सतजोड़ा मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह आदि ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा स्थानीय प्रशासन से आवश्यक सहायता करने की अपील की। सीओ ने पीड़ित परिवार को अंचल कार्यालय बुलाकर आपदा राहत के तहत नौ हजार आठ सौ रूपये का चेक दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा