शहीद स्मारक समिति दाउदपुर की बैठक सम्पन, हुआ निर्णय सरकारी स्तर पर शहादत दिवस मनाए जाने की मांग उठी
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को सरकारी स्तर से शहादत दिवस नहीं मनाए जाने को लेकर शहीद छठु गिरि स्मारक समिति दाउदपुर द्वारा अब आंदोलन रूपी तैयारी की शुरुआत हो चुकी है। जिसकी अहम बैठक रविवार को सुनिश्चित की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, समिति के सदस्यगण आदि मौजूद होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए दाउदपुर स्मारक स्थल के सचिव सुमन गिरि ने बताया कि आजादी के बाद अगस्त माह में लगातार स्थानीय समाज सेवियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस बार देश की शान कहे जाने वाले जंब्बाज शहीदों की शहादत को सरकारी स्तर से मनाने का निर्णय लिया गया है। अपनी मांगों को जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार पूर्व में आग्रह किया जा चुका है। जिसको मूल रूप देने के लिए समिति दृढ़ संकल्पित है। अब घोषणाओं से नही बल्कि धरातल स्तर पर शहीदों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं स्मारक समिति के अध्यक्ष बाबू शारदानंद सिंह ने कहा कि शहीदों की श्रद्धांजलि सभा आमजन के अलावा सरकारी तंत्र की भी मुख्य जिमेदारी होनी चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा