आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत महेंद्र के परिजनों से मिले जदयू प्रदेश सचिव, दिया सान्त्वना
तरैया(सारण)। प्रखंड के डेवढ़ी तख्त में धान की रोपनी के लिए बिचड़ा उखाड़ रहे युवक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जदयू प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुँचे और मृतक महेंद्र राम के पिता अमेरिका राम व अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सान्त्वना दिया तथा आपदा से सहायता राशि के रूप में मिलने वाले 04 लाख रुपये दो घण्टे के अंदर दिलवाने के लिए सीओ से बात किया। जिस पर सीओ ने कहा कि राशि का चेक दो-तीन दिन में दे दिया जाएगा। फिर प्रदेश सचिव ने सारण डीएम से बात किया।जिस पर डीएम ने त्वरित सुनवाई करते हुए बीडीओ से बात किया। दो घंटे के अंदर सहायता राशि का चेक देने का आदेश दिया। प्रदेश सचिव ने कहा कि परिजनों को दो घंटे के अंदर आपदा सहायता के रूप में चार लाख का चेक मिल जाएगा। इस पर परिजनों ने प्रदेश सचिव को आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्य की सराहना किया है तथा घायल प्रमोद राम की पत्नी सरोज देवी से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग किया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया। उक्त मौके पर डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कु ,डेवढ़ी पैक्स अध्यक्ष वृजकिशोर सिंह, अमरनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, नीरज सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा